TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘5 साल कोई मूर्ख नहीं बना सकता…’ क्रिकेटर यश दयाल को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

Yash Dayal: यश दयाल पर कुछ दिनों पहले एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। जिसके कारण ही दयाल पर जल्द ही गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। हालांकि अब इस उभरते हुए तेज गेंदबाज को बड़ी राहत मिली है।

Yash Dayal

Yash Dayal: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल पर कुछ दिनों पहले एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। जिसके कारण ही दयाल पर जल्द ही गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। हालांकि अब इस उभरते हुए तेज गेंदबाज को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस खिलाड़ी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

यश दयाल की गिरफ्तारी पर लगी रोक

महिला ने यश दयाल पर 5 वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसके कारण ही दयाल मुश्किल में फंस गए थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अनिल कुमार-एक्स की बेंच ने आरसीबी के स्टार खिलाड़ी को राहत देते हुए कहा, ‘आपको 1 दिन, 2 दिन, 3 दिन तक मूर्ख बनाया जा सकता था... लेकिन 5 साल... आप 5 साल के लिए रिश्ते में प्रवेश कर रहे हैं... किसी को 5 साल तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।’  इसी के साथ उन्होंने दयाल की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है। हालांकि इस मामले में अभी भी गाजियाबाद की पुलिस जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

शादी का झांसा देने का लगा है आरोप

गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में 6 जुलाई को यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी मामले में गिरफ्तारी से राहत के लिए यश दयाल हाईकोर्ट पहुंचे थे। जहां पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी , अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी और रघुवंश मिश्रा ने उनका पक्ष जज के सामने पेश किया। एफआईआर के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि दयाल शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण करते रहे। शादी की बात इस बीच वो बार-बार टालते रहे। इस बीच महिला को पता चला कि यश के अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: LA Olympics 2028 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होगा मुकाबला, भारतीय टीम पर होगीं सबकी नजरें


Topics:

---विज्ञापन---