Baroda vs Hyderabad: बड़ौदा क्रिकेट टीम और हैदराबाद के बीच आज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर बड़ौदा की टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 417 रन बना डाले. इस पारी में बड़ौदा के लिए 3 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है. जिसमें कप्तान क्रुणाल पांड्या की धमाकेदार पारी शामिल है. उन्होंने आक्रामक अंदाज में शतक जड़ा है.
क्रुणाल पांड्या ने जड़ा शानदार शतक
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए नित्या पांड्या ने 110 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज अमित पासी ने 93 गेंदों में 127 रन बनाए. जिसमें 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. नंबर 3 पर क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे. जहां पर उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेली. जिसमें 18 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. अंत में भानु पनिया ने 27 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली. पांडया की धमाकेदार पारी के कारण 50 ओवरों में 4 विकेट 417 रन बनाए. हैदराबाद के लिए चामा वी मिलिंद ने 2 विकेट अपने नाम किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी-मुकेश और आकाशदीप की तिकड़ी ने बरपाया कहर, महज 63 रनों पर किया जम्मू कश्मीर को ढेर
---विज्ञापन---
लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ 2 रन ही बनाए थे. हालांकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने बंगाल के खिलाफ 57 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद अब उन्होंने एक और पारी खेली है. लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखकर मौजूदा समय में उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खुश होगी. वहीं आईपीएल 2026 में आरसीबी के अहम खिलाड़ी होने वाले हैं. पिछले सीजन भी पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल ने अर्जुन तेंदुलकर को धोया, मैदान पर हुई जबरदस्त पिटाई