Adar Poonawalla Bid To Buy RCB: सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने ऐलान किया है कि वो अगले कुछ महीनों में आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को खरीदने के लिए एक 'स्ट्रॉन्ग और कॉम्पिटिटिव' बोली लगाएंगे. आरसीबी का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास, जो कि डायजियो-कंट्रोल्ड कंपनी है, खबरों के मुताबिक इन्होंने फ्रेंचाइजी बेचने के लिए 2 अरब डॉलर (तकरीबन 1 खरब, 83 अरब, 14 करोड़, 5 लाख रूपये) की मांग की. अदार पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगले कुछ महीनों में, मैं आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक @RCBTweets के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाऊंगा'
2025 में ही दे दिए थे इशारे
अक्टूबर 2025 में अदार पूनावाला ने X पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें कहा था, 'सही वैल्यूएशन पर, @RCBTweets एक शानदार टीम है.' पूनावाला का मैसेज छोटा सा था, लेकिन ये सही वक्त पर आया और उद्योग की आवाजों की तरफ से इसका प्रचार किया गया. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने सार्वजनिक रूप से सुझाव दिया कि आरसीबी एक 'प्राइम इनवेस्टमेंट' होगा और इस विचार को रखा कि ग्लोबल या संप्रभु फंड फ्रैंचाइज़ी के लिए कतार में लगेंगे, जिससे अफवाहों को बढ़ावा मिला.
---विज्ञापन---
सबसे वैल्यूएबल फ्रेंचाइजी बन सकती है
अगर 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (1,83,14,05,00,000 रुपये) का आंकड़ा हासिल हो जाता है, तो यह फ्रैंचाइजी को क्रिकेट इतिहास की सबसे वैल्यूएबल सिंगल-टीम संपत्तियों में से एक बना देगा. रिपोर्ट्स से ये भी पता चलता है कि ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंक सिटी को संभावित बिक्री की निगरानी के लिए लेन-देन सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- '10 साल.. ढेर सारी नाकामियां' T20 World Cup में सिलेक्शन पर खुलकर बाहर आए संजू सैमसन के जज्बात
LSG से कहीं ज्यादा वैल्यूएशन
अगर ये यह प्रपोज्ड बिक्री पूरी होती है, तो ये सबसे हाल ही में बेची गई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स, जिसकी बिक्री RPSG ग्रुप 7,090 करोड़ रुपये में की गई थी, उसकी तुलना में दोगुनी से ज्यादा वैल्यूएशन को रिप्रेजेंट करेगा. आरसीबी को मूल रूप से 2008 के आईपीएल नीलामी में विजय माल्या के यूपी ग्रुप ने तकरीबन 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अगले एक दशक में, लंदन-की लिस्टेड दिग्गज कंपनी डायजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स में एक कंट्रोलिंग स्टेक बनाया, और 2014 तक ये मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन गई.