TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs WI: अहमदाबाद में चली ‘सर जडेजा’ की तलवार! पंत का रिकॉर्ड चकनाचूर, धोनी को भी छोड़ा पीछे

Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है. इसके साथ ही जड्जू ने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. जडेजा ने शानदार बैटिंग करते हुए जोरदार अर्धशतक जमाया.

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja IND vs WI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सर रविंद्र जडेजा का बल्ला जमकर बोला. जड्डू ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी धांसू फॉर्म को जारी रखते हुए एक और अर्धशतक जमाया. जडेजा ने 75 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. जडेजा इस पारी के दौरान काफी अटैकिंग अप्रोच के साथ खेलते हुए दिखाई दिए. उन्होंने फिफ्टी तक पहुंचने में ही चार गगनचुंबी सिक्स जमाए. जड्डू ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है. इसके साथ ही जडेजा ने खास मामले में एमएस धोनी को भी पछाड़ दिया है.

सर जडेजा की चली तलवार

रविंद्र जडेजा अटैकिंग अप्रोच के साथ मैदान पर उतरे. उन्होंने अपना खाता खोलने के तुरंत बाद ही जॉमेल वॉरिकन के एक ही ओवर में दो सिक्स जमाते हुए अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए. जड्डू ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी लगातार जारी रखी और कैरेबियाई गेंदबाजों की खूब खबर ली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन

---विज्ञापन---

जडेजा ने अपना अर्धशतक 75 गेंदों में पूरा किया. जड्डू ने फिफ्टी तक पहुंचने में चार सिक्स और 3 चौके जमाए. यानी 50 में से 36 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही बटोरे. खबर लिखे जाने तक जडेजा अर्धशतक पूरा करके क्रीज पर डटे हुए हैं.

पंत को छोड़ा पीछे

जडेजा ने इस साल भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में जडेजा के बल्ले से साल 2025 में निकला यह 7वां अर्धशतक रहा. वहीं, पंत के नाम छह फिफ्टी दर्ज है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: केएल राहुल के सेलिब्रेशन पर आया अथिया शेट्टी का पहला रिएक्शन, लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

धोनी की कर ली बराबरी

सर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 78 सिक्स लगाए थे. वहीं, जड्डू ने अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 79 सिक्स लगा दिए हैं. इस लिस्ट में अब जडेजा से आगे सिर्फ रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और ऋषभ पंत ही हैं. रोहित ने 88 सिक्स लगाए हैं, तो पंत-वीरू ने 90 सिक्स लगाए हैं.


Topics:

---विज्ञापन---