Jadeja vs Brydon Carse: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। पांचवें दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं हुई है। ऋषभ पंत बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। जोफ्रा आर्चर ने पंत को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। केएल राहुल भी टीम को मझधार में छोड़ गए और 39 रन बनाकर चलते बने। वॉशिंगटन सुंदर को आर्चर ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। लगातार तीन विकेट निकाल चुकी इंग्लिश टीम मैच में पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और रविंद्र जडेजा बीच मैदान पर भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर बहस हुई और बेन स्टोक्स को बीच-बचाव करना पड़ा।
बीच मैदान भिड़े जडेजा-कार्स
शुरुआती एक घंटे में ही भारत के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर इंग्लैंड मैच में पूरी तरह से हावी थी। रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पारी को संवारने में जुटे हुए थे। पारी के 35वें ओवर में ब्रायडन कार्स की गेंद पर जडेजा ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े। जड्डू का ध्यान पूरी तरह से गेंद पर था और उन्होंने सामने खड़े गेंदबाज कार्स को नहीं देखा और दोनों के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद इंग्लिश फास्ट बॉलर गुस्से में जडेजा से कुछ कहते हुए नजर आया। जडेजा भी कार्स की तरफ बढ़े और उन्होंने भी अपनी बात रखने की कोशिश की। कार्स और जडेजा के बीच गहमागहमी बढ़ते देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। टेस्ट के पांचवें दिन मेजबान टीम के प्लेयर्स भारतीय बल्लेबाजों को उकसाते हुए कई बार नजर आए।
आर्चर ने बरपाया कहर
टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत ही टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं हुई। जोफ्रा आर्चर के हाथ से निकली कमाल की बॉल पर ऋषभ पंत क्लीन बोल्ड हो गए। पंत के आउट होने के बाद टीम के स्कोर बोर्ड पर अभी 10 रन और ही लगे थे कि केएल राहुल भी 39 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए। एक रन बाद ही आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी।