Abhimanyu Easwaran: भारतीय टीम के लिए पिछले 3 से 4 सालों में कई खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है. इसी दौरान टीम में अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद रहे हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5-5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भी ईश्वरन टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो इन 10 मैचों के दौरान बेंच पर ही बैठे रहे गए. अब रवींद्र जडेजा की तरह अभिमन्यु ने भी चयनकर्ताओं से बड़ा सवाल पूछा है.
अभिमन्यु ईश्वरन ने चयनकर्ताओं से पूछा बड़ा सवाल
घरेलू क्रिकेट के इस सुपरस्टार को इंडिया ए का कप्तान बनाया जाता है. जिसके बाद टीम में भी मौका मिलता है. वहां प्लेइंग 11 में डेब्यू किए बिना ही अभिमन्यु को चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम से बाहर कर दिया था. इस बारे में रेव स्पोर्ट्स के इंटरव्यू में पूछे जाने पर ईश्वरन ने कहा, ‘हाँ, कभी-कभी दुख होता है. आप पूरी मेहनत करते हैं, अपना पूरा जोर लगाते हैं, और सपना मैदान पर टिके रहने का ही देखते है. अच्छा प्रदर्शन करने का, जीत में योगदान देने का भी सपना देखते है. लेकिन मैं खुशकिस्मत हूँ कि मेरे पास एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम है, मेरा परिवार, दोस्त और कोच. ये मुझे जमीन से जुड़े रहने और प्रेरित रहने में मदद करते हैं. फिलहाल, मैं अच्छी मानसिक स्थिति में हूँ और रणजी सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान शुभमन गिल से हुई 3 बड़ी गलती, अभी भी मैच में आगे है भारत
---विज्ञापन---
मैनेजमेंट से अभिमन्यु ईश्वरन ने पूछा भावुक प्रश्न
टीम इंडिया में लगातार इंग्रोर होने के भी अभिमन्यु ईश्वरन को उम्मीद है. जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल, मैं माइकल हसी का बहुत बड़ा फैन हूँ. ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने से पहले ही, वो घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे. उनका सफर दिखाता है कि दृढ़ता क्या हासिल कर सकती है. यहाँ तक कि सूर्यकुमार यादव का 30 साल की उम्र के बाद भारत में डेब्यू करना और अब टीम की कप्तानी करना, यह अविश्वसनीय है. उनके जैसे खिलाड़ी बेहतरीन उदाहरण हैं. इसलिए हाँ, मेरे दिमाग में हमेशा यही बात रहती है, 'मैं क्यों नहीं?’
ये भी पढ़ें: IPL 2026: चैंपियन RCB की टीम इन 13 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! विराट कोहली के भविष्य पर भी होगा फैसला