Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बड़े फ्रॉड का शिकार होने वाले थे अश्विन, विराट कोहली के नाम पर होने वाली थी धोखाधड़ी  

Ravichandran Ashwin: रजत पाटीदार की स्टोरी को सुनने के बाद अब भारतीय स्टार रविचंद्रन अश्विन ने अपनी कहानी सुनाई है। जब उनसे विराट कोहली के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश हुई थी।

Virat Kohli and Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का नंबर हाल में ही छत्तीसगढ़ के एक लड़के को मिल गया। जिसके बाद उसके पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार खिलाड़ियों का फोन आया। हालांकि बाद में रजत पाटीदार ने पुलिस की मदद से अपना नंबर वापस लिया। इस स्टोरी को सुनने के बाद अब भारतीय स्टार रविचंद्रन अश्विन ने अपनी कहानी सुनाई है। जब उनसे विराट कोहली के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश हुई थी।  

फ्रॉड का शिकार होने से बचे थे अश्विन 

आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। सीजन खत्म होने के बाद एक व्यक्ति ने डेवोन कॉन्वे बनकर उनके साथ धोखा करने की कोशिश की थी। जिसके बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, ‘आईपीएल खत्म होने के बाद, एक आदमी ने मुझे डेवोन कॉन्वे बताते हुए मैसेज किया, 'हाय दोस्त, कैसे हो?' और मैंने भी जवाब दिया, 'हम संपर्क में रहेंगे। तुम एमएलसी में खेल रहे हो; मैं मैच देखूँगा।' फिर उसने पूछा, 'मैंने विराट कोहली का नंबर खो दिया है, क्या तुम उसे शेयर कर सकते हो?' मैंने सोचा, वह विराट का नंबर क्यों मांग रहा है? मुझे लगा कि मुझे उससे पूछना चाहिए, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि डेवोन कॉन्वे गलतफहमी में पड़ जाएँ। फिर मैंने विराट कोहली का कार्ड निकाला और उसे एक अलग नंबर दे दिया।’ 

---विज्ञापन---

बाल-बाल बच गए रविचंद्रन अश्विन 

स्टार रविचंद्रन अश्विन हालांकि इसमें बाल-बाल बच गए। इस घटना के बारे में आगे अश्विन ने कहा, ‘जब मैंने इसे शेयर किया, तो उसने जवाब दिया, 'मैंने कुछ और नंबर खो दिए हैं।' मैंने पूछा किसके नंबर, और उसने जवाब दिया, 'रोहित शर्मा और एमएस धोनी।' मुझे शक हुआ और मुझे लगा कि कोई मजाक कर रहा है। मैंने फिर उससे एक सवाल पूछा, 'मैंने तुम्हें इस साल एक बल्ला दिया था, वह बल्ला कैसा है?' उसने कहा कि बल्ला कमाल का है, लेकिन मैंने उसे कोई बल्ला दिया ही नहीं था। उसने झूठ बोला, और मैंने उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया।'

---विज्ञापन---

अश्विन ने आगे कहा,

'उस आदमी ने मौका लिया। मैं वापस CSK ग्रुप में गया और डेवोन कॉन्वे का नंबर चेक किया, और वो कॉनवे नहीं था। कम से कम मुझमें इतनी समझदारी तो थी कि मैं विराट का डुप्लीकेट कार्ड भेज दूँ। यह ऑस्ट्रेलिया में उसका व्हाट्सएप नंबर था। शुक्र है, क्योंकि वह सबके नंबर मांग रहा था।’

ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और सुनिधि चौहान करेंगी परफॉर्म, इस बड़ी लीग की ओपनिंग सेरेमनी में लगाएंगी चार चांद


Topics:

---विज्ञापन---