Why Ravichandran Ashwin Shares Sunny Leone Pic: टीम इंडिया के पूर्व ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की तस्वीर पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस हैरान रह गए. मंगलवार 11 दिसंबर 2025 को, इस दिग्गज ने 2 तस्वीरों का कोलाज शेयर किया, जिसमें एक तरफ सनी लियोन की तस्वीर थी, जबकि दूसरी तरफ चेन्नई की 'साधु स्ट्रीट' का सीन दिखाया गया था. अश्विन की पोस्ट ने कुछ फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया, वहीं कुछ लोग 37 साल के इस खिलाड़ी की रीसेंट एक्टिविटी के पीछे के मतलब को समझने में कामयाब रहे.
अश्विन की पोस्ट का मतलब
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पोस्ट के जरिए तमिलनाडु के ऑलराउंडर सनी संधू (Sunny Sandhu) को मजाकिया अंदाज में पेश किया, जिन्होंने हाल ही में चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया है. सोमवार 8 दिसंबर 2025 को संधू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिया. तमिलनाडु के लिए सिर्फ अपना दूसरा मैच खेलते हुए, सनी ने 9 बॉल में 30 रन बनाए और साई सुदर्शन (55 गेंदों में 101* रन) के साथ 37 रन की अहम साझेदारी की, जिससे उनकी टीम को जीत हासिल करने में मदद मिली.
---विज्ञापन---
वसीम जाफर ने खींची टांग
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने अश्विन पर चुटकी लेते हुए कहा, 'छोड़ आए हम, वो गलियां, और एश भाई प्लीज मुझे अपना सोशल मीडिया मैनेजर वापस कर दो, थैंक्स'
---विज्ञापन---
फैंस ने जमकर लिए मजे
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'ये क्या हो गया अश्विन भाई? आप अकाउंट चेंज करना भूल गए'
एक फैन ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए, लिखा, 'भाई साब, ये किस लाइन में आ गए आप?'
एक यूजर ने कहा, 'वो सनी देयोल की फोटो यूज कर सकते थे, लेकिन अन्ना की ग्रैंड मस्ती तो देखो.'
अंश नामक यूजर ने कहा, 'एश अन्ना ने एक खतरनाक सुराग दिया है, जिससे गूगल मैप भी कंफ्यूज हो गया है.'
ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: बीच मैच भयानक चोट लगने के बाद स्टार खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती, अधूरा रह गया ये सपना!