Ravichandran Ashwin: साल 2025 की शुरूआत में रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। अश्विन आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फेल हो गए थे, जिसके कारण ही उनको रिलीज करने की भी खबरें आ रही थी। इस बीच अश्विन ने आईपीएल करियर पर अंत लगाने का फैसला किया है। अश्विन के संन्यास के बाद अब 3 और सुपरस्टार खिलाड़ी भी आईपीएल को अलविदा बोल सकते हैं। इन सभी सुपरस्टार खिलाड़ियों ने अपने दम पर कई मुकाबले फ्रेंचाइजी को जिताए हैं।
इशांत शर्मा
स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अब तक आईपीएल में 117 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 35.18 की औसत से 96 विकेट अपने नाम किया। शर्मा की इकॉनमी रेट 8.38 की रही है। आईपीएल 2025 में इशांत गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, जहां पर वो उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। 36 वर्षीय इशांत शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं। ऐसे में जल्द ही इशांत भी आईपीएल सहित इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर सकते हैं।
---विज्ञापन---
उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले सीजन अनसोल्ड हो गए थे। अब तक उमेश ने आईपीएल में 148 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 29.97 की औसत से 144 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उमेश की इकॉनमी रेट 8.49 की रही है। उमेश ने आखिरी बार गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेला था। जहां पर वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। फिलहाल इस स्टार खिलाड़ी की वापसी टीम इंडिया में मुश्किल नजर आ रही है। ऐसे में उमेश भी जल्द ही संन्यास का फैसला कर सकते हैं।
---विज्ञापन---
फाफ डु प्लेसिस
आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में कई फ्रेंचाइजियों के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में अब तक फाफ ने 154 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 35.1 की औसत से 4773 रन बनाए हैं। इस दौरान डु प्लेसिस ने 39 अर्धशतक बनाए हैं। फाफ का स्ट्राइक रेट 135.79 का रहा है। हालांकि आईपीएल 2025 में फाफ बुरी तरह से फेल हो गए। जिसके कारण ही 41 वर्षीय इस खिलाड़ी के करियर पर खतरा मंडरा रहा है। फाफ जिसके कारण जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘संन्यास’ के बाद चेतेश्वर पुजारा का क्यों आया दिल का दर्द बाहर? युवा क्रिकेटर्स को दी नसीहत.. ‘मेरे जैसा न बनना’