Ravichandran Ashwin Picked 2 Best Indian Players Of 2025: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेंस टीम इंडिया के 2 ऐसे क्रिकेटर्स को चुना है जिन्होंने उन्हें 2025 में सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया. अश्विन के मुताबिक, अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द ईयर, जबकि वरुण चक्रवर्ती बॉलर ऑफ द ईयर हैं. उन्होंने अपने यू-टूयूब चैनल के जरिए ये भी बताया कि इनको सेलेक्ट करने की वजह क्या है.
मुरीद हुए अश्विन
अश्विन ने कहा, 'ये सिर्फ अभिषेक शर्मा का अराइवल नहीं है; ये शायद भारत के अगले-पीढ़ी के एक्स-फैक्टर खिलाड़ी का आगमन है. अगर मुझे एक खिलाड़ी का नाम लेना हो जिसने 2025 में भारत के लिए सबसे अच्छा साल बिताया, तो वो अभिषेक हैं क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. उसने भारत की पावरप्ले बल्लेबाजी की नई परिभाषा दी है और वो असाधारण रहा है. मुझे यकीन है कि वो शायद मेंस टीम के प्लेयर ऑफ द ईयर बनेंगे.'
---विज्ञापन---
अभिषेक बेहद शानदार
अभिषेक शर्मा का साल शानदार रहा. उन्होंने 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और औसत 42.95 के साथ 859 रन बनाए , जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 20 टी20आई मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 36 विकेट लिए, जिनमें एक फोर विकेट हॉल और एक फाइव विकेट हॉल शामिल थे. वनडे में उन्होंने 4 मैच खेले और 10 विकेट लिए, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल था.
---विज्ञापन---
चक्रवर्ती हैं बेहतरीन
अश्विन ने कहा, 'मैं वरुण चक्रवर्ती को भारत का बॉलर ऑफ द ईयर चुनूंगा. वो एक बड़े मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर थे. जब भी टीम ने उन्हें इस्तेमाल किया, उन्होंने वो एक्स-फैक्टर दिखाया. लोगों के लिए उन्हें चुनना मुश्किल रहा है. उनकी फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की संभावनाओं के लिए भी बहुत अहम होगी. इसके अलावा, वो एक टी20 गेंदबाज हैं.'