TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

T20 वर्ल्ड कप में किसे टीम इंडिया का एक्स फैक्टर मानते हैं रवि शास्त्री? बिना वक्त गंवाए पूर्व कोच ने लिया इस क्रिकेटर का नाम

ICC T20 World Cup 2026: रवि शास्त्री का मानना है कि अगर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में एक खिलाड़ी अगर शानदार परफॉरमेंस देता है, तो ये टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. टीम इंडिया के इस पूर्व कोच ने अपने इस बयान के पीछे की वजह भी बताई है.

Ravi Shastri on Team India X Factor: टी-20 वर्ल्ड कप इस बार भारत और श्रीलंका में हो रहा है, मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने के लिए बेकरार है. इस कोशिश में सूर्यकुमार की आर्मी में एक ऐसा जांबाज काम आ सकता है, जो इस मिशन को कामयाब बना सकता है. इसका ट्रेलर उसने नागपुर न्यूजीलैंड के खिलाफ ही दिखा दिया था. अब भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने भी उस प्लेयर की जमकर तारीफ की है.

अभिषेक हैं 'एक्स फैक्टर'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्रीका मानना है कि अगर भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा परफॉर्म करते हैं, तो अगले महीने के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फायदे में रहेगी. उन्होंने कहा, 'अगर अभिषेक शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में उड़ान भरते हैं, तो भारत भी उड़ान भरेगा.

---विज्ञापन---

नागपुर में छा गए अभिषेक

अपने अल्ट्रा-धमाकेदार अंदाज के एक और शानदार प्रदर्शन में दुनिया के नंबर 1 टी-20 बैटर अभिषेक ने नागपुर में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खुले हुए पहले टी20 में भारत की 48 रनों की जीत में 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 35 गेंदों पर 84 रनों की धुआंधार पारी खेली.

---विज्ञापन---

'शानदार फॉर्म में हैं वो'

रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप में सबसे असरदार खिलाड़ी कौन होगा, तब उन्होंने बिना वक्त गंवाए कहा, 'अभिषेक, बिना किसी शक के. वो दुनिया के नंबर 1 T20 बल्लेबाज हैं और शानदार फॉर्म में हैं.'

न्यूजीलैंड को टिकने नहीं दिया

शास्त्री ने आगे कहा, 'कल शाम (बुधवार को), उन्होंने न्यूज़ीलैंड से मैच छीन लिया. आपको उनका ध्यान रखना होगा क्योंकि उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई है… उन्हें घरेलू दर्शकों का सपोर्ट मिलेगा, और अगर वो उड़ान भरते हैं, तो इसका मतलब है कि भारत उड़ान भरता है.' शास्त्री ने आगे कहा कि कोच और खिलाड़ियों को आलोचना स्वीकार करनी चाहिए, लेकिन ये पॉजिटिव तरीके से होनी चाहिए.


Topics:

---विज्ञापन---