TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

VIDEO: इंग्लैंड के अगले कोच होंगे रवि शास्त्री? ICC ने पूछा सवाल, भारतीय पूर्व कोच का मिला जवाब

ODI World Cup 2023. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले कोच बनेंगे रवि शास्त्री? इसका जवाब भारतीय पूर्व कोच ने काफी मजेदार अंदाज में दिया है।

Ravi Shastri. File Photo
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं है। पिछले बार की विजेता टीम टूर्नामेंट के 40 मुकाबले बीत जाने के बाद अंकतालिका में सातवें पायदान पर स्थित है। यही वजह है कि लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला आठ अक्टूबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेला गया। मैच के दौरान एक फैन को हाथ में पोस्टर लिए हुए देखा गया। इसपर लिखा था, 'इंग्लैंड को भारतीय कोच चाहिए।' यह भी पढ़ें- ‘जब जरूरत पड़ती है, वह खड़ा होता है’, आखिर वर्ल्ड कप में किसके इतने मुरीद हो गए जोस बटलर? कैमरामैन द्वारा इस तस्वीर को टीवी स्क्रीन पर दिखाए जाने के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने साथी रवि शास्त्री से इसपर उनकी राय पूछी। भारतीय पूर्व कोच ने भी मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया। 61 वर्षीय शास्त्री ने मोर्गन का जवाब देते हुए कहा, 'हां। हमको बुलाओ, हम सबको हिंदी सिखाएगा।' शास्त्री ने इस वाक्य को हिंदी में कहा, जिसका अर्थ इयोन मोर्गन बिल्कुल समझ नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने मोर्गन को समझाते हुए कहा, 'मेरा कहना है, हां मोस्ट वेलकम। मैं वहां सबको हिंदी सिखाऊंगा, और थोड़ा क्रिकेट का भी ज्ञान दूंगा। कोई बात नहीं।' इस मजेदार पल का एक वीडियो आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। बोर्ड ने वीडियो के कैप्शन में सवाल करते हुए पूछा है, 'इंग्लैंड के अगले कोच होंगे रवि शास्त्री?'


Topics:

---विज्ञापन---