TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Rashid Khan ने फैंस को दिया झटका, इस बड़े टूर्नामेंट से अचानक वापिस ले लिया नाम

Rashid Khan: टी20 स्पेशलिस्ट और स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने फैंस को झटका दिया है। वह इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरू हो रहे द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे। इस लीग के आगाज से ठीक एक दिन पहले ही राशिद खान ने अपना नाम वापिस ले लिया है। इस टूर्नामेंट में राशिद […]

Rashid Khan
Rashid Khan: टी20 स्पेशलिस्ट और स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने फैंस को झटका दिया है। वह इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरू हो रहे द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे। इस लीग के आगाज से ठीक एक दिन पहले ही राशिद खान ने अपना नाम वापिस ले लिया है। इस टूर्नामेंट में राशिद खान ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलने वाले थे, लेकिन चोट के चलते वह अब इस टूर्नामेंट नहीं नजर नहीं आएंगे।

राशिद ने जाहिर की निराशा

टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने के बाद राशिद खान ने निराशा जाहिर की। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा 'मैं चोट के कारण द हंड्रेड से अपना नाम वापस लेकर बहुत निराश हूं। द हंड्रेड के पहले दो संस्करणों में खेलना बेहद शानदार अनुभव रहा है। ट्रेंट रॉकेट्स एक बेहतरीन और मजबूत टीम है, और मुझे अगले साल फिर से इस टीम से जुड़ने की उम्मीद है।'

राशिद से पहले ये खिलाड़ी भी ट्रेंट रॉकेट्स को दे चुके हैं झटका

जानकारी के अनुसार राशिद खान द हंड्रेड के इस सीजन में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए कुल तीन मैच खेलने थे, जिसमें साउदर्न ब्रेव के खिलाफ शुरुआती मुकाबला भी शामिल था। इस लीग का पहला मैच उनकी टीम ट्रेंट रॉकेट और साउदर्न ब्रेव के बीच रात 11 बजे से खेला जाना है। राशिद से पहले ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते द हंड्रेड 2023 से अपना नाम वापस लिया था।   और पढ़िए – एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा पाकिस्तान, यहां देखें शेड्यूल  

मेजर लीग क्रिकेट में दिखे थे राशिद खान

राशिद खान हाल में अमेरिका में खेली गई मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यू यॉर्क के लिए खेलते दिखे थे। उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। राशिद इसलिए भी ब्रेक लेना चाहते हैं ताकि वह एशिया कप 2023 और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रह सकें।

27 अगस्त तक चलेगा द हंड्रेड टूर्नामेंट

कब तक चलेगा द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट 27 अगस्त तक चलेगा। इस लीग का फाइनल मुकाबला लंदन में 27 अगस्त रविवार के दिन खेला जाएगा।

ट्रेंट रॉकेट्स टीम का पूरा स्क्वाड

डेविड मालन, एलेक्स हेल्स, जो रूट, टॉम कोहलर-कैडमोर (डब्ल्यू), कॉलिन मुनरो, सैम हैन, लुईस ग्रेगरी (सी), समित पटेल, डैनियल सैम्स, ल्यूक वुड, ब्रैड व्हील, मैथ्यू कार्टर, टॉम मूरेस , सैम कुक, जॉन टर्नर, ईश सोढ़ी


Topics: