Ranji Trophy 2025, Jammu and Kashmir vs Mumbai: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है. जहां पर जम्मू और कश्मीर और मुंबई की टीमें शेरे कश्मीर स्टेडियम श्रीनगर में आपस में भिड़ी. इस मुकाबले में कई सुपरस्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए. जहां पर सरफराज खान और पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे पर फैंस की नजरें टिकी हुई थी. दोनों ही पारियों में सरफराज और अजिंक्य ने बल्ले के साथ निराश किया. हालांकि उसके बाद भी मुंबई की टीम मुकाबला हार गई.
सरफराज खान और अजिंक्य रहाणे हो गए फेल
पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 27 रन बनाए. वहीं सरफराज खान ने 42 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. आयुष म्हात्रे ने 28 रन बनाए तो वहीं मुशीर खान का तो खाता भी नहीं खुला. सिद्धेश लाड ने पहली पारी में 116 रन तो वहीं शम्स मुलानी ने 91 रन बनाए. जिसके कारण मुंबई बड़े स्कोर की ओर बढ़ी. दूसरी पारी में भी मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हो गए. मुशीर खान दूसरी पारी में 8 रन बना सके. वहीं इस बार अजिंक्य रहाणे का खाता नहीं खुल सका. आयुष म्हात्रे ने भी सिर्फ 13 रन ही बनाए. वहीं सरफराज खान को दोबारा अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके और 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में भी शम्स मुलानी ने 41 रन बनाए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कहां और कब फ्री में देखें रोहित शर्मा और विराट कोहली का कमबैक मैच? फैंस का खत्म होगा इंतजार
---विज्ञापन---
शम्स मुलानी के दम पर जीती मुंबई
ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने बल्ले के साथ जरूरत पड़ने पर तो रन बनाए ही, लेकिन गेंद के साथ भी कमाल का प्रदर्शन किया पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिया. जहां पर तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियन का उन्हें भरपूर साथ मिला. मुलानी ने दूसरी पारी में अकेले दम पर जम्मू कश्मीर को समेट दिया और 7 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण ही जम्मू और कश्मीर की टीम दूसरी पारी में 207 रनों पर ही सिमट गई और 35 रनों से मैच हार गई. मुलानी ने अकेले दम पर जम्मू-कश्मीर के अरमानों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ मचाया कहर, 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब