Ramiz Raja BPL 2025-26: पाकिस्तानी प्लेयर्स की इन दिनों पूरी दुनिया में जमकर फजीहत हो रही है. बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान को बीच मैदान से रिटायर्ड आउट करके ड्रेसिंग रूम बुला लिया गया, तो स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को रन लेने से इनकार कर दिया. अब बांग्लादेश की धरती पर पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा की घनघोर बेइज्जती हुई है.
रमीज बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान रवि शास्त्री के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दर्शकों ने रमीज को इस तरह से बेइज्जत किया जो शायद वह लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे.
---विज्ञापन---
रमीज राजा हुए बेइज्जत
दरअसल, हुआ यूं कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में रमीज राजा प्रेजेंटर की भूमिका निभा रहे थे. बीच मैदान टॉस के वक्त उन्होंने ढाका में मौजूद दर्शकों को चीयर करने का प्रयास किया. रमीज ने क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाने आए फैन्स से चीयर करने के लिए कहा. हालांकि, स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों ने रमीज की अपील का कोई भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का मुंह पूरी तरह से उतर गया.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और प्लेयर्स के बीच इस समय काफी तनातनी का माहौल चल रहा है. बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने हाल ही में टूर्नामेंट में खेलने से भी मना कर दिया था. प्लेयर्स का कहना था कि जब तक बीसीबी के निदेशक नजमुल इस्लाम को पद से नहीं हटाया जाता है तब तक वह इस लीग में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके बाद बोर्ड ने प्लेयर्स की बात मानते हुए नजमुल इस्लाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.
पाकिस्तानी प्लेयर्स भी खूब हो रहे बेइज्जत
सिर्फ रमीज राजा ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के मौजूद प्लेयर्स की भी दुनियाभर में खूब बेइज्जती हो रही है. हाल ही में बिग बैश लीग में बाबर आजम को स्टीव स्मिथ ने बीच मैच में रन लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बाबर बेहद गुस्से में बाउंड्री लाइन पर बल्ला मारते हुए पवेलियन की ओर लौटते हुए दिखाई दिए थे. वहीं, मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे मोहम्मद रिजवान को एक मैच में रिटायर्ड आउट करते हुए ड्रेसिंग रूम बुला लिया गया था. सरेआम हुई रिजवान की बेइज्जती का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.