R Ashwn in BBL & ILT20: आर अश्विन ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद वो IPL 2025 का हिस्सा बने और सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. कुछ समय पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने इसी बीच बताया था कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि अश्विन बिग बैश लीग और ILT20 लीग में बवाल काटते हुए नजर आ सकते हैं. विदेशी लीग में अश्विन को पहली बार खेलते हुए देखना जरूर रोचक होगा.
ILT20 और BBL खेलेंगे आर अश्विन!
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आर अश्विन ILT20 और बिग बैश लीग खेलते सकते हैं. उन्होंने बताया कि अश्विन ने ILT20 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि BBL की किसी फ्रेंचाइजी के साथ भी अश्विन जल्द ही साइन कर सकते हैं. ये दोनों ही टूर्नामेंट लगभग एक ही समय पर होंगे. इसी कारण लग रहा था कि अश्विन शायद एक ही लीग खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, नहीं देख पाएंगे IND vs AUS सीरीज का ये मैच, वजह जानकर होगी हैरानी!
---विज्ञापन---
लगभग एक ही समय पर होगा ILT20 और बिग बैश लीग
आर अश्विन अगर ILT20 ऑक्शन में किसी टीम द्वारा खरीदे जाते हैं और BBL में भी कोई टीम उन्हें साइन करती है, तो दोनों लीग में एक साथ खेलना उनके लिए मुश्किल रहेगा. ILT20 की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रही है और ये टूर्नामेंट 4 जनवरी 2026 तक चलेगा. दूसरी ओर BBL 14 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगा और 25 जनवरी 2025 को इसका फाइनल होगा. लीग के लगभग आधे मैच एक ही समय पर होंगे. ऐसे में अश्विन के लिए लगातार यूएई और ऑस्ट्रेलिया का सफर करना मुश्किल होगा. ILT20 के शुरुआती समय में अश्विन नजर आएंगे और इसके बाद वो बिग बैश लीग का हिस्सा बनेंगे.
टी20 क्रिकेट में कैसा है अश्विन का प्रदर्शन?
आर अश्विन का टी20 करियर काफी लंबा रहा है. वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, IPL और घरेलू क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं. नीचे उनका पूरा रिकॉर्ड है:
- मैच: 333
- गेंद: 7200
- विकेट: 317
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 4/8
- एवरेज: 26.94
- इकोनॉमी: 7.11
- 4 विकेट हॉल: 4 बार
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘उन्हें IPL में भी अंपायरिंग करनी है’, हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी, लगा दिए चीटिंग के आरोप!