Quinton de Kock IPL Auction: मुल्लांपुर के मैदान पर क्विंटन डिकॉक बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे हैं. आईपीएल 2026 के ऑक्शन से ठीक पहले डिकॉक का बल्ला खूब गरज रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में डिकॉक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका. इस फिफ्टी के साथ साउथ अफ्रीका का विकेटकीपर बल्लेबाज यकीनन कई आईपीएल टीमों की लिस्ट में शुमार हो सकता है. डिकॉक की दमदार फॉर्म को देखते हुए उनके नाम पर बड़ी बोली लगना तय माना जा रहा है.
डिकॉक ने मचाया कोहराम
मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में क्विंटन डिकॉक बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं. टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रीजा हेंड्रिक्स सिर्फ 8 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. हालांकि, दूसरे छोर से डिकॉक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी.
---विज्ञापन---
डिकॉक ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट्स लगाए. डिकॉक ने अपना अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों में पूरा किया. भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने निकोलस पूरन और जोस बटलर की बराबरी कर ली है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने बनाया ऋषभ पंत के साथ वापसी का ‘मास्टर प्लान’, नया ऐलान उड़ाएगा सिलेक्टरों के होश
ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बरसात
टीम इंडिया के खिलाफ लगातार धांसू प्रदर्शन का इनाम क्विंटन डिकॉक को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में मिल सकता है. डिकॉक के नाम पर नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है. साउथ अफ्रीका का विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा था, लेकिन केकेआर ने उन्हें ऑक्शन से ठीक पहले रिलीज कर दिया था. डिकॉक ने अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. हालांकि, हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है.