Quinton de Kock Century: वाइजैग के मैदान पर क्विंटन डिकॉक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी. डिकॉक ने तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए जोरदार शतक जमाया. इस सेंचुरी के साथ ही साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ने एबी डिविलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है. वहीं, डिकॉक ने सचिन तेंदुलकर की भी खास मामले में बराबरी कर ली है. डिकॉक ने हर्षित राणा की गेंद पर जोरदार सिक्स जमाते हुए अपने वनडे करियर की 22वीं सेंचुरी पूरी की.
डिकॉक ने मचाया कोहराम
विशाखापट्टनम में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रयान रिकेल्टन को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद डिकॉक को कप्तान टेंबा बावुमा के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 113 रनों की पार्टनरशिप जमाई.
---विज्ञापन---
बावुमा 48 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, एक छोर से डिकॉक ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. डिकॉक ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की धांसू इनिंग खेली. अपनी इस पारी के दौरान विकेटकीपर बैटर ने 8 चौके और 6 गगनचुंबी सिक्स जमाए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami की धांसू फॉर्म जारी, फिर बरपाया घातक गेंदबाजी से कहर, सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब!
डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे
क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में एबी डिवलियर्स से आगे निकल गए हैं. डिविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 6 शतक जमाए हैं, जबकि डिकॉक के नाम अब 7 शतक दर्ज हो गए हैं. इस लिस्ट में डिकॉक सनत जयसूर्या के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में डिकॉक एडम गिलक्रिस्ट से आगे निकल गए हैं.
सचिन की कर ली बराबरी
क्विंटन डिकॉक वनडे क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं. डिकॉक और सचिन के नाम अब सात शतक दर्ज हो गए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. डिकॉक ने कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.