South Africa Beat West Indies In 2nd T20I: सेंचुरियन में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज की. क्विंटन डी कॉक की विस्फोटक सेंचुरी ने उनकी चेज को पावर दी, उन्होंने मैच की दूसरी इनिंग में 115 रन बनाए. उनकी शानदार पारी की वजह से, साउथ अफ्रीका ने 222 रनों का बड़ा टारगेट 18 ओवर के अंदर चेज़ करके सीरीज अपने नाम कर ली.
वेस्टइंडीज की शानदार बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज ने पहली इनिंग में शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस दिखाया. ब्रैंडन किंग और शिमरोन हेटमायर ने शानदार खेलकर साउथ अफ्रीका पर शुरुआती दबाव बनाया. किंग फिफ्टी के करीब लग रहे थे, लेकिन कसिगो रबाडा ने उन्हें 49 रन पर आउट कर दिया, जिससे प्रोटियाज को एक अहम ब्रेकथ्रू मिला.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- कौन हैं ऑस्ट्रेलियन वुमेंस क्रिकेट टीम की नई कप्तान सोफी मोलिनेक्स? RCB फ्रेंचाइजी का रह चुकी हैं हिस्सा
---विज्ञापन---
दक्षिण अफ्रीका को 222 रनों का टारगेट
इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ पार्टनरशिप करके इनिंग को आगे बढ़ाया. उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन बाद में मार्को जेनसेन ने उन्हें आउट कर दिया. यह वह समय था जब WI पर असली दबाव महसूस होने लगा था, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड के शानदार काउंटर अटैक ने उनकी इनिंग का मोमेंटम बदल दिया. रदरफोर्ड ने 237 के स्ट्राइक रेट से तेज़ी से 57 रन बनाए, जिससे उन्होंने आखिर में बड़े शॉट खेलने की अपनी पावर दिखाई. उनके लेट अटैक की वजह से, वेस्टइंडीज ने मैच की पहली इनिंग में 221 रनों का बड़ा टोटल बनाया.
यह भी पढ़ें- WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की एमी जोंस इस फीमेल पार्टनर के इश्क में हैं गिरफ्तार, ‘दुश्मन टीम’ में मिला जिंदगी का प्यार
प्रोटियाज का शानदार जवाब
दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका का जवाब शानदार था, क्योंकि उनके टॉप ऑर्डर ने पूरी ताकत से बैटिंग की. क्विंटन डी कॉक की बैटिंग परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा, उन्होंने एक बड़े टारगेट का पीछा करते हुए अपनी पुरानी स्ट्राइकिंग पावर दिखाई. उनके साथ खड़े रहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन भी उतने ही इम्प्रेसिव थे, उन्होंने भी बाउंड्री लगाकर साउथ अफ्रीका की चेज़ को आगे बढ़ाया और 36 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए.
क्विंटन डी कॉक का तूफानी शतक
इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने एक शानदार सेंचुरी बनाई जिसने मैच को पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के फेवर में कर दिया. उन्होंने महज 49 गेंदों में 6 चौके और 10 तूफानी छक्कों की मदद से 115 रन ठोके. उनकी तूफानी पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 17.3 ओवर में टारगेट को कामयाबी के साथ चेज़ कर लिया. इस शानदार परफॉर्मेंस से न सिर्फ उन्हें मैच जीतने में मदद मिली, बल्कि उन्होंने 2-0 की अजेय बढ़त के साथ T20I सीरीज भी अपने नाम कर ली.