Punjab Kings Most Searched Team: IPL 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. RCB इसी के साथ अपने करियर की पहली ट्रॉफी जीतने में सफल हुई. पंजाब किंग्स भले ही IPL 2025 हार गई लेकिन उन्होंने एक खास खिताब अपने नाम कर लिया है. PBKS गूगल द्वारा 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टीम बनी है. उनका नाम एकदम हैरान करने वाला है, क्योंकि RCB, MI और CSK को सबसे लोकप्रिय IPL टीम माना जाता है. ऐसे में पंजाब किंग्स का नाम आना एकदम हैरान करने वाला है.
पंजाब किंग्स ने हासिल किया खास 'खिताब'
पंजाब किंग्स के लिए IPL 2025 यादगार रहा और पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस ने उनकी तारीफ की. गूगल ने हाल ही में टॉप 5 टीमों की लिस्ट जारी की, जो 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेनिंग सर्च में रही. इसमें पंजाब किंग्स का नाम चौथे पायदान पर था. पंजाब के लिए हालिया सीजन अपने IPL इतिहास का सबसे बेस्ट था और इसी कारण वो चर्चा का विषय बने. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ट्रॉफी जीतने के बावजूद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाई, जो हैरान करने वाली बात है. बता दें कि इसमें दिल्ली कैपिटल्स का नाम भी शामिल है. नीचे टॉप 5 ट्रेनिंग ग्लोबल सर्च टीमों की लिस्ट है:
---विज्ञापन---
- पेरिस सेंट-जर्मन एफसी
- एसएल बेनफिका
- टोरंटो ब्लू जेस
- पंजाब किंग्स
- दिल्ली कैपिटल्स
---विज्ञापन---
पंजाब किंग्स का IPL 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन?
IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदा और नए सिरे से टीम बनाई. लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स टॉप पर रही. उन्होंने 14 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की थी. क्वालीफायर 1 में भले ही वो हार गए लेकिन क्वालीफायर 2 में उन्होंने मुंबई इंडियंस को हराया. फाइनल में पंजाब किंग्स के सामने 191 का लक्ष्य था और मैच करीब गया. अंत में पंजाब किंग्स 6 रन से हार गई.
अलग लेवल पर है क्रिकेट की लोकप्रियता
गूगल ट्रेंडिंग लिस्ट में अगर सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में बात करें, तो फीफा क्लब वर्ल्ड कप नंबर 1 पर था. बता दें टॉप 5 में तीन क्रिकेट टूर्नामेंट शामिल रहे. एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वुमेंस वर्ल्ड कप को जगह मिली. नीचे पूरी लिस्ट है:
- FIFA क्लब वर्ल्ड कप
- एशिया कप
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
- आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप
- रायडर कप
ये भी पढ़ें:- सूर्या-अभिषेक नहीं, ये धुरंधर बनाएगा टीम इंडिया को T20 World Cup चैंपियन! पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी