PSL 2023: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रहे मार्टिन गुप्टिल इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं। सोमवार को उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 86 रन कूट डाले। इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई। गुप्टिल को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
गुप्टिल की बैटिंग पर तालियां बजाते दिखे हफीज
जब मार्टिन गुप्टिल चौके-छक्कों का बारिश कर रहे थे तो उनकी टीममेट मोहम्मद हफीज डगआउट में खड़े होकर तालियां बजाते दिखे। गुप्टिल के बल्ले से क्लासिक शॉस्ट निकले, जिन्होंने मैच देखने गए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गुप्टिल ने मिड विकेट के ऊपर से एक पावरफुल छक्का ठोका, था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए - IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के पास MS Dhoni को पछाड़ने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था। जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर कराची किंग्स को बैटिंग का न्योता दिया था, पहले खेलते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे, जवाब में क्वेटा ने 19.5 बॉल में 6 विकेट खोकर मैच जीत दिलाई।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें