PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में (Pakistan Super League) में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान (Lahore Qalandars vs Multan Sultans) के बीच हुए प्लेऑफ मैच में मुल्तान सुल्तान जीत हासिल की। मुल्तान की जीत में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बड़ा रोल निभाया।
मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें पोलार्ड का सबसे अहम योगदान रहा। कीरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों में 56 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 शानदार चौका और 6 जबरदस्त छक्के लगाए। पोलार्ड की बैटिंग देखकर मैदान में दर्शकों में जोश भर गया।
मुल्तान ने 84 रन से जीता मैच
मुल्तान सुल्तान ने प्लेऑफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें पोलार्ड ने 56 और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 33 रनों की पारी खेली, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम ने सरेंडर कर दिया।
लाहौर ने 14.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 76 रन ही बनाए। इस तरह मुल्तान ने 84 रनों से मैच जीतकर प्लेऑफ में शानदार एंट्री की।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें