LLC 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों का जलवा जमकर देखने को मिल रहा है। इन खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखकर लग नहीं रहा है कि वह संन्यास ले चुके हैं। इंडिया महराजास और वर्ल्ड जॉइंट्स (India Maharajas vs World Giants) के बीच खेले गए मुकाबले में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी शानदार बैटिंग से दर्शकों दिल जीत लिया।
इरफान पठान ने मारा शानदार छक्का
इरफान पठान ने बीती रात सुरेश रैना के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की भले ही उनकी टीम को जीत नहीं मिली हो लेकिन रैना और पठान ने शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। पठान ने वेस्टइंडीज के तेज बॉलर टिनो बेस्ट की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया।
और पढ़िए -IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, 17 हजार रन बनाने वाला ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर!
मैच में टॉस जीतकर वर्ल्ड जायंट्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंडियन महाराजा को मात्र 136 रन ही बनाने दिए। जिसके जवाब में जायंट्स ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Indian Maharaja Playing 11:
रॉबिन उथप्पा (wk), मनविंदर बिस्ला, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, रीतिंदर सोढ़ी, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह (c), प्रवीण तांबे, अशोक डिंडा
और पढ़िए -UAE vs NEP: पाकिस्तान में जन्मा, यूएई से खेला, 33 की उम्र में सामने आया क्रिकेट का नया तूफान- आसिफ खानWorld Giants Playing 11:
एरोन फिंच (c), क्रिस गेल, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, हाशिम अमला, मोर्ने वैन विक (wk), टिनो बेस्ट, समित पटेल, मोंटी पनेसर, ब्रेट ली, क्रिस मपोफू, रिकार्डो पॉवेल
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें