PRSW vs HBHW: विमेंस बिग बैश लीग 2025 का फाइनल मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया. जहां पर पूरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस का दबदबा देखने को मिला है. पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने शानदार प्रदर्शन करके मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने 10 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया.
पर्थ स्कॉर्चर्स विमेंस टीम की बल्लेबाजी हुई फेल
टॉस जीतने के बाद फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स को धीमी शुरुआत मिली. केटी मैक ने 21 गेंदों में सिर्फ 17 रन ही बनाए. वहीं बेथ मूनी ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए. कप्तान सोफी डिवाइन ने भी धीमी बल्लेबाजी करके 29 गेंदों में 34 रन बनाए. पेज स्कोलफील्ड ने 22 गेंदों में 27 रन जोड़े. जिसके कारण ही पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट 137 रन बनाए. होबार्ट हरिकेंस के लिए लिन्सी स्मिथ और हीथर ग्राहम ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं लॉरेन स्मिथ ने भी 1 विकेट अपने नाम किया. होबार्ट की सभी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने किया पाकिस्तान को इग्नोर, घनघोर ‘बेइज्जती’ के बाद बौखलाया PCB!
---विज्ञापन---
होबार्ट हरिकेंस ने खत्म किया खिताब का सूखा
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस के लिए लिजेल ली ने 44 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. नैट साइवर ब्रंट ने भी 27 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही होबार्ट की टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. विमेंस बिग बैश लीग में पहली बार होबार्ट की टीम चैंपियन बनी है. पिछले 10 सालों से वो अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही थीं. साल 2025 में कई टीमों का इंतजार खत्म हुआ है. जिसमें कई बड़ी टीमों का नाम शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें: विदेश से अचानक भारत लौटे विराट कोहली, क्या मुंबई मे लियोनेल मेसी से करेंगे मुलाकात?