TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देख भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर, अर्शदीप-शमी को बाहर बैठाने पर उठाए सवाल

IND vs NZ 1st ODI: भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अर्शदीप सिंह को ड्रॉप करने पर नाराजगी जाहिर की है.

Priyank Panchal raises question over Team India Playing 11 in IND vs NZ 1st ODI

Priyank Panchal IND vs NZ 1st ODI: वडोदरा के मैदान पर पहले वनडे में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ हो रही है. टॉस जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कीवी टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है. न्यूजीलैंड की शुरुआत कमाल की रही है. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है. हालांकि, प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह को जगह नहीं दी गई है.

टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप के ऊपर हर्षित राणा को तरजीह दी है. हालांकि, भारत की प्लेइंग 11 को देखकर पूर्व बल्लेबाज प्रियांक पांचाल भड़क उठे हैं. उन्होंने अंतिम ग्यारह में अर्शदीप और स्क्वॉड में मोहम्मद शमी का नाम नहीं होने पर सवाल खड़े किए हैं.

---विज्ञापन---

पूर्व क्रिकेटर ने उठाए प्लेइंग 11 पर सवाल

प्रियांक पांचाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, "मुझे गलत मत समझिएगा. मैं प्लेयर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित को पसंद करता हूं. साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा के पास भी काफी टैलेंट हैं. हालांकि, मुझे समझ नहीं आता है कि किस कारण की वजह से अक्षर, शमी भाई और अर्शदीप को टीम में मौका नहीं मिल पाता है. एक पॉइंट के बाद इस पर कोई सफाई वैध नहीं लगती है."

---विज्ञापन---

फैन्स का भी फूटा गुस्सा

अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 से बाहर करने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा भी भड़क उठा है. गौरतलब है कि इससे पहले कई बार अर्शदीप के ऊपर हर्षित राणा को तरजीह मिल चुकी है. अर्शदीप ने टी-20 के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी मिले चांस का भरपूर फायदा उठाया है. हालांकि, इसके बावजूद वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बिना बल्ला थामे ही किंग कोहली ने तोड़ डाला सौरव गांगुली का रिकॉर्ड, नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि

गिल-अय्यर की वापसी, अर्शदीप बाहर

पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. गिल के आने के बाद यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ा है. इसके साथ ही अर्शदीप सिंह को भी अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई है. कप्तान गिल ने मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा की तिकड़ी के साथ उतरने का फैसला किया है. वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के हाथों में सौंपी गई है.


Topics:

---विज्ञापन---