TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Prithvi Shaw Century: पृथ्वी शॉ ने ठोका शानदार शतक, क्या इंग्लैंड के खिलाफ मिलेगी जगह?

Prithvi Shaw Century: मुंबई की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया। शॉ ने सिर्फ 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

Prithvi Shaw (Image Credit 'X')
Prithvi Shaw Century Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 102 गेंदों पर सैकड़ा पूरा कर लिया। जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। दरअसल भारतीय टीम इस समय केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की चोट से जूझ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में पृथ्वी शॉ के लिए भारतीय टीम में एक बार फिर अपनी जगह बनाने का शानदार मौका है।

छत्तीसगढ़ के खिलाफ जड़ा शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। शॉ ने बंगाल के खिलाफ इंजरी के बाद वापसी की थी, लेकिन वह सिर्फ 35 रन ही बना सके। हालांकि मुंबई ने उस मैच को काफी आसानी से जीत लिया था। लेकिन छत्तीसगढ़ के खिलाफ शॉ ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 43 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। फिर उसके बाद शॉ अक्रामक अंदाज में अपने शतक की तरफ बढ़ने लगे। पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 102 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था। शॉ ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। ये भी पढ़े- Ishan Kishan को लेकर बड़ा खुलासा, टीम में वापसी की चर्चा करने के लिए नहीं उठा रहे फोन

भारत के लिए डेब्यू में लगाया था शतक

पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने उसमें ही शतक ठोक दिया था। शॉ भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 339 रन बनाए हैं। टेस्ट के अलावा शॉ ने भारत के लिए 6 वनडे भी खेले हैं। जिसमें उन्होंने सिर्फ 189 रन बनाए हैं। बता दें शॉ ने अपना वनडे डेब्यू मैच 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। टेस्ट और वनडे के अलावा शॉ ने भारत के लिए 1 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है। जिसमें वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। ये भी पढ़े- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की चोट के बाद सरफराज खान के लिए खुल सकता है Playing 11 का दरवाजा

भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जिसमें वह जीरो पर आउट हो गए थे। जिसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि पृथ्वी शॉ के इस प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ को एक बार फिर से मौका देने के बारे में सोच सकते हैं। पिछले कुछ वर्षो में शॉ ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है। ये भी पढ़े- IND vs ENG: BCCI ने बताया स्क्वाड जारी करने में क्यों हो रही देरी, विराट कोहली नहीं हैं कारण


Topics:

---विज्ञापन---