TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

आयरलैंड दौरे से पहले इस गेंदबाज ने दिखाई ताकत, बल्लेबाज को किया क्लीन बोल्ड

Prasidh Krishna: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी। यहां टीम 18 अगस्त से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया है। उन्होंने इस सीरीज से पहले रविवार को बेंगलुरु में केएससीए महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में पूरी ताकत से गेंदबाजी […]

Prasidh Krishna in Maharaja Trophy T20 tournament
Prasidh Krishna: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी। यहां टीम 18 अगस्त से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया है। उन्होंने इस सीरीज से पहले रविवार को बेंगलुरु में केएससीए महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में पूरी ताकत से गेंदबाजी की।

लवनिथ सिसौदिया को डक पर किया बोल्ड 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर डाले। इसमें उन्होंने 13 रन देकर एक विकेट चटकाया। प्रसिद्ध ने कर्नाटक टीम के साथी लवनिथ सिसौदिया को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, उनका स्पैल वॉरियर्स को जीत नहीं दिला पाया। टाइगर्स ने बारिश से प्रभावित मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। प्रसिद्ध 15 अगस्त को कप्तान जसप्रीत बुमराह सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड के लिए रवाना होंगे। टीम मुंबई से आयरलैंड जाएगी। यहां भारतीय टीम 18, 20 और 23 अगस्त को मलाहाइड, डबलिन में तीन टी20 मैच खेलेगी।

लंबे समय बाद कर रहे हैं वापसी 

प्रसिद्ध लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। प्रसिद्ध ने पिछले महीने केएससीए टी20 टूर्नामेंट में भी गेंदबाजी की थी। उन्होंने सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ माउंट जॉय क्रिकेट क्लब के लिए मैच में 4 विकेट लिए। वह पिछले एक साल से एक्शन से बाहर हैं। कर्नाटक के तेज गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी बार 20 अगस्त, 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच खेला था। वह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए थे।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।


Topics:

---विज्ञापन---