World Cup 2023: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद काफी निराश और उदास नजर आए। अलग-अलग खिलाड़ियों की तस्वीरें नम आंखों के साथ वायरल हो रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और सभी का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान मोहम्मद शमी इतना दुखी दिखे कि वह पीएम के गले लग गए।
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार रात फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद भी एक्स पर एक पोस्ट किया था और भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया था। उन्होंने लिखा था,'डियर टीम इंडिया आपका प्रदर्शन पूरे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार रहा थआ। आपने शानदार भावना के साथ खेला और देश का गौरव बढ़ाया है। हम आपके साथ आज और हमेशा खड़े हैं।' पीएम मोदी की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:- अवॉर्ड लेकर भावुक हुए विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा ने गले लगाकर संभाला; इमोशनल Photos आईं सामने
शमी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
वहीं पीएम मोदी से मिलने की तस्वीर शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि,'दुर्भाग्यवश कल हमारा दिन नहीं था। मैं सभी फैंस का टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं। खासतौर से वो हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और उन्होंने हमारा मनोबल बढ़ाया। हम मजबूती से वापसी करेंगे।'
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, 11 में से छह भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पीएम मोदी पहुंचे थे। उन्होंने विश्व विजेता बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दी थी। वह प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मौजूद रहे थे। उनके अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी पहुंचे थे। इसके अलावा बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के कई बड़े चेहरे इस दौरान स्टेडियम में नजर आए थे।