TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

T20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में बगावत, खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा!

Bangladesh Cricket Board: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर विवादों में है. इसके डायरेक्ट नजमुल इस्लाम के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद उनके इस्तीफे की लगातार मांग की गई है.

Bangladesh Cricketers Demand BCB Director Nazmul Islam ’s Resignation: बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी दी है कि अगर बीसीबी के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो वो सभी क्रिकेट एक्टिविटीज का बहिष्कार करेंगे. ये तब हुआ जब नजमुल ने कुछ विवादित बयान दिया, जिससे सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों में भारी गुस्सा फैल गया.

नजमुल के कमेंट्स से भड़का गुस्सा

नजमुल इस्लाम BCB ​​की फाइनेंस कमेटी के हेड हैं और उन्होंने कहा था कि अगर खिलाड़ी फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का फैसला करते हैं, तो उन्हें कोई फाइनेंशियल मुआवजा नहीं मिलेगा. बोर्ड को होने वाले संभावित नुकसान के बारे में पूछे जाने पर भी वो बेफिक्र रहे और जोर देकर कहा कि खिलाड़ियों को इसके नतीजे भुगतने होंगे. उन्होंने आगे तर्क दिया कि बोर्ड खिलाड़ियों पर खर्च किए गए 'करोड़ों टका' के लिए कभी भी रिफंड नहीं मांगता, भले ही परफॉरमेंस खराब हो, ये सुझाव देते हुए कि मुआवजे की मांग इसलिए अनुचित थी.

---विज्ञापन---

मोहम्मद मिथुन ने मांगा नजमुल से इस्तीफा

नजमुल की टिप्पणियों पर बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन और इसके अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने तुरंत रिएक्ट किया और नजमुल के इस्तीफे की मांग की. बढ़ते विवाद के जवाब में, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है और इशारा दिया है कि उनके विचार बोर्ड की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाते हैं.

---विज्ञापन---

मोहम्मद मिथुन का बयान

मिथुन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, 'BCB के डायरेक्टर द्वारा की गई टिप्पणी ने क्रिकेट बिरादरी को बहुत दुख पहुंचाया है और ये एक्सेप्टेबल नहीं है. हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. अगर वह कल के मैच से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम कल (गुरुवार) से बीपीएल मैचों से शुरू होने वाले सभी क्रिकेट का बहिष्कार करेंगे.'

बीसीबी का आधिकारिक बयान

BCB ने एक बयान में कहा, 'बोर्ड उन कमेंट्स के लिए अपना खेद जताता है जिन्हें अनुचित, आपत्तिजनक या दुखद माना जा सकता है. ऐसी टिप्पणियां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के वैल्यूज, सिद्धांतों या आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाती हैं, और न ही वे बांग्लादेश क्रिकेट की सेवा की जिम्मेदारी सौंपे गए व्यक्तियों से अपेक्षित आचरण के मानकों के हिसाब से हैं,"

'ऐसे कमेंट्स का समर्थन नहीं'

BCB ने आगे कहा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड दोहराता है कि वो किसी भी डायरेक्टर या बोर्ड मेंबर के किसी भी बयान या टिप्पणी का समर्थन नहीं करता है और न ही उसकी ज़िम्मेदारी लेता है, जब तक कि उसे बोर्ड के तय प्रवक्ता या मीडिया और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा औपचारिक रूप से जारी न किया जाए. इन ऑथराइज्ड चैनल्स के बाहर दिए गए कोई भी बयान पर्सनल होते हैं और उन्हें बोर्ड के विचारों या नीतियों को रिप्रेजेंट करने वाला नहीं माना जाना चाहिए.'

'बोर्ड करेगा कार्रवाई'

इसमें आगे कहा गया, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ये भी साफ करता है कि वो किसी भी ऐसे शख्स के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा जिसका बिहेवियर या कमेंट्स क्रिकेटर्स के प्रति अनादर दिखाती हैं या बांग्लादेश क्रिकेट की रेपुटेशन और इंटीग्रिटी को नुकसान पहुंचाती हैं.'

नजमुल अपने रुख पर कायम

इतनी सारी उथल-पुथल के बावजूद, नजमुल अपने रुख पर अड़े रहे और सवाल किया कि क्या बीसीबी को खिलाड़ियों से वो पैसा वापस मांगना शुरू कर देना चाहिए जो उन पर खर्च किया जाता है जब वो 'रिजल्ट देने में नाकाम रहते हैं', जिससे बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

नजमुल ने कहा, 'क्यों (कोई मुआवज़ा होगा)? क्या हम उनसे उन करोड़ों टका के बारे में पूछ रहे हैं जो हम उन पर खर्च कर रहे हैं? पहले मुझे जवाब दें. हम उन पर इतना पैसा खर्च कर रहे हैं, वो अलग-अलग जगहों पर कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. क्या हमें कोई इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है? हमने किसी भी लेवल पर क्या किया है? अब हर बार जब वो नहीं खेल पाते हैं तो उनसे पैसे वापस मांगते हैं. हमें वापस दो. खिलाड़ियों को मुआवजा देने का सवाल ही क्यों होना चाहिए?'


Topics:

---विज्ञापन---