TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

World Cup 2023: मैदान में पाक टीम की हालत खराब, बाहर PCB में मची हलचल..खिलाड़ियों पर पड़ रहा प्रभाव!

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लगातार हलचल मची हुई है। पीसीबी प्रमुख पर फिर गंभीर आरोप लगे हैं।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में व्यस्त है और इस टूर्नामेंट में टीम की हालत भी काफी खराब है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी हलचल मची हुई है। पीसीबी प्रमुख जका अशरफ पर लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं। अब पीसीबी की प्रबंधन-समिति के सदस्य ने जका अशरफ को लेकर बड़ी बात कही है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, पीसीबी की प्रबंधन-समिति के सदस्य जुल्फिकार मलिक ने एक ईमेल के जरिए जका अशरफ और प्रबंधन समिति पर आरोप लगाए। ईमेल की एक प्रति मलिक द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ पाकिस्तान के अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय को भी भेजी गई थी। ईमेल में मलिक ने लिखा कि, "अधिकांश सदस्यों के परामर्श या अनुमोदन के बिना कुछ समय में गलत काम हुए हैं। मैंने प्रबंधन द्वारा कुछ घोर गलतियां और असंवैधानिक निर्णय देखे हैं, जिन्हें मैं उन असंवैधानिक निर्णयों और गलत कार्यों से खुद को मुक्त करने के लिए रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं, जो अधिकांश सदस्यों के परामर्श या अनुमोदन के बिना समय के साथ हुए हैं। पीसीबी प्रमुख ने खुद को रोजमर्रा के मामलों तक ही सीमित नहीं रखा है और कई गलत फैसले लिए हैं।"

मलिक के आरोपों का पीसीबी ने दिया जवाब

मलिक के इन आरोपों पर जवाब देते हुए पीसीबी ने कहा कि, हर फैसला संविधान के मुताबिक लिया जाता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से पीसीबी ने जवाब में कहा, "हर निर्णय संविधान के अनुसार लिया जाता है। सभी निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिए गए हैं कि पीसीबी का रोजमर्रा का कामकाज बिना किसी बोझ के जारी रहे।" बता दें, पीसीबी प्रमुख जका अशरफ का कार्यकाल 5 नवंबर को समाप्त होने वाला है।

टीम पर पड़ रहा इसका प्रभाव

बता दें, एक तरफ पाक टीम विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ बोर्ड में ये सब चल रहा है। कई बार खिलाड़ियों पर इसका गंदा प्रभाव पड़ता है और वे सही तरीके से अपना प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। जब बोर्ड के सदस्य ही आपस में लड़ते रहेंगे तो टीम कहां से अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी। विश्व कप 2023 में पाक टीम ने अभी तक 7 मैचों में से महज 3 ही मैच जीते है।


Topics:

---विज्ञापन---