नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल क्रिकेटरों को आज रात इस्लामाबाद में हारिस रऊफ की शादी में शामिल होने से रोक दिया है। पीसीबी के प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी है। खिलाड़ियों को कराची लौटने के लिए फ्लाइट्स न मिलने के कारण इस्लामाबाद की यात्रा करने से रोक दिया है।
आज शाम होना था रवाना
खिलाड़ियों को आज शाम को कराची से रावलपिंडी की यात्रा करनी थी और टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका जाने के लिए शनिवार दोपहर को लौटना था। हालांकि, अब खिलाड़ी हारिस रऊफ की शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसलिए खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ के लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया और अपने नवविवाहित साथी को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि रऊफ ने अपनी मंगेतर और फ्रेंड मुजना मसूद मलिक से पिछले साल शादी की थी। वे शादी के बाद के समारोहों के लिए ससुराल पहुंचे हैं।
ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रही है पाकिस्तान की टीम
फिलहाल टीम श्रीलंका दौरे से पहले कराची में ट्रेनिंग कैंप से गुजर रही है। ये कैंप आज खत्म होगा। खिलाड़ी नेशनल बैंक स्टेडियम के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में केवल एक सेशन में प्रशिक्षण लेंगे। अब खिलाड़ी आज रात कराची में शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी की रुखसती में शामिल होंगे। पाकिस्तान इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा। यह तीसरे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में राष्ट्रीय टीम की पहली श्रृंखला होगी।
पाकिस्तानी टीम:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद