TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PBKS vs DC: अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय…गब्बर ने लगाई छलांग और हवा में उड़कर लपक लिया शानदार कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल के 64वें मुकाबले में शिखर धवन ने अविश्वसनीय कैच लपककर क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में धवन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर का शिकार किया। ये नजारा 11वें ओवर में देखने को मिला। […]

IPL 2023 PBKS vs DC Shikhar Dhawan
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल के 64वें मुकाबले में शिखर धवन ने अविश्वसनीय कैच लपककर क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में धवन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर का शिकार किया। ये नजारा 11वें ओवर में देखने को मिला।

गब्बर ने नहीं छोड़ी बॉल 

सैम कुरेन ने जैसे ही दूसरी गेंद डाली, वॉर्नर इस पर मात खा गए। वह गेंद की लंबाई को जज नहीं कर पाए। उन्होंने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन वे चूक गए। इधर बॉल को हवा में उड़ती देख शिखर धवन ने दौड़ लगा दी। गब्बर ने पीछे की ओर दौड़ते हुए बॉल पर नजरें जमाए रखीं और डाइव मारकर अद्भुत कैच पकड़ लिया। इस दौरान धवन के हाथ से बॉल का थोड़ा बैलेंस बिगड़ा, लेकिन उन्होंने इसे नहीं छोड़ा। गिरते-पड़ते धवन ने अविश्वसनीय कैच पकड़ कप्तान डेविड वॉर्नर को पवेलियन रवाना कर दिया। कांटे के मुकाबले में 37 साल के धवन की फिटनेस क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। वॉर्नर ने 31 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के ठोक 46 रन जड़े।

राइली रूसो की धमाकेदार बल्लेबाजी 

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वॉर्नर के अलावा फॉर्म से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का लगाकर 54 रन जड़े। वहीं राइली रूसो ने 37 गेंदों में 6 चौके-6 छक्के ठोक 221 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए। फिल साल्ट ने 14 गेंदों में 26 रन की बेहतरीन पारी खेली।


Topics:

---विज्ञापन---