और पढ़िए -नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से करारी मात दी। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी कैपिटल्स ने किंग्स का खेल बिगाड़ डाला। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। DC की शुरुआत अच्छी रही।
शॉ ने 38 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 54 रन जड़े
खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ ने लंबे समय बाद अच्छी वापसी की। इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे शॉ ने 38 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 54 रन जड़े। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 46, राइली रूसो ने 82 और फिल साल्ट ने 26 रन जड़कर बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि गेंदबाजी करने उतरी कैपिटल्स की टीम ने खराब फील्डिंग करते हुए कई मौके गंवाए। जिसके चलते मैच आखिरी ओवर तक गया। हालांकि कैपिटल्स ने इस मैच में अंतत: जीत हासिल कर ली।
और पढ़िए -IPL 2023: सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया MI की हार का जिम्मेदार, बोले- ‘वह काफी रन लुटाते हैं’
वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- पृथ्वी का प्रभाव देखना अच्छा था। राइली रूसो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अपने घरेलू मैदान पर कंसिस्टेंसी की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हम घर पर अच्छा टोटल करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन आज रात पॉइंट प्राप्त करना अच्छा है।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें