Pat Cummins AUS vs ENG: पर्थ में मिली धमाकेदार जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान बदल जाएगा. 2 दिन में टेस्ट मैच खत्म करने के बाद भी कंगारू टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिलेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम यह कदम क्यों उठाने जा रही है.
आपको बता दें कि टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वह गाबा के मैदान पर अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. कमिंस इंजरी के चलते पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे थे और उनकी जगह पर टीम की कमान स्टीव स्मिथ ने संभाली थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में 8 विकेट से बाजी मारी थी.
---विज्ञापन---
ऑस्ट्रेलिया के लिए आई अच्छी खबर
गाबा के मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. न्यूज कॉर्प की खबर के अनुसार, टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट में रंग जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कमिंस पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. इंजरी के कारण कमिंस पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे.
---विज्ञापन---
हालांकि, कमिंस का फिट होना कंगारू खेमे के लिए राहत भरी खबर है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे. स्टार्क ने मैच में कुल 10 विकेट निकाले थे और अकेले ही इंग्लैंड टीम का काम तमाम कर दिया था. कमिंस के आने से अब कंगारू टीम के बॉलिंग अटैक को और भी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: गौतम गंभीर पर भड़कने वालों को सुनील गावस्कर ने दिखाया आईना, बताया शर्मनाक हार के लिए कौन जिम्मेदार
2 दिन में ऑस्ट्रेलिया ने मारी थी बाजी
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से रौंद डाला था. कंगारू टीम ने सिर्फ दो दिन में मैच को अपने नाम कर लिया था. इंग्लैंड से मिले 205 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. ट्रेविस हेड ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए सिर्फ 69 गेंदों में शतक ठोक डाला था. हेड ने सिर्फ 83 गेंदों में 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग के दौरान हेड ने 16 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए थे.