TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PAK vs SL: मलिंगा जैसा एक्शन, 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, जानें कौन है पाकिस्तान की नई सनसनी जमान खान

Pakistan vs Sri Lanka Zaman Khan story: एशिया कप 2023 में गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। मैच में भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के युवा खिलाड़ी जमान खान ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। डेब्यू मैच में किसी भी बॉलर के […]

Pakistan vs Sri Lanka Zaman Khan story: एशिया कप 2023 में गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। मैच में भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के युवा खिलाड़ी जमान खान ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। डेब्यू मैच में किसी भी बॉलर के लिए निर्णायक ओवर डालना काफी कठिन है लेकिन जमान खान ने जिस अंदाज में बॉलिंग की उसने सभी को हैरान कर दिया। मात्र 8 रन का बचाव करते हुए जमान ने मैच को अंतिम गेंद तक लाकर खड़ा कर दिया हालांकि आखिरी बॉल पर श्रीलंका को जीत मिल गई।

कौन हैं जमान खान?

जमान, एक युवा तेज गेंदबाज है जिसकी कहानी काफी प्रेरणादायक है। जमान पीओके के मीरपुर के एक गरीब परिवार से हैं। उन्होंने पहले कश्मीर लीग में रावलाकोट हॉक्स के लिए खेला और उसके बाद कनाडा और श्रीलंका में टी20 लीग में दिखाई दिए हैं।ज़मान ने कोई प्रथम श्रेणी खेल नहीं खेला है लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। दिहाड़ी मजदूरों के परिवार से आने वाले, ज़मान बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट की ओर आकर्षित हो गए थे और उन्हें अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने घर से समर्थन मिला।

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

पीसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में ज़मान ने कहा, "मेरे एक रिश्तेदार ने यह देखने के बाद कि मैं कितनी तेज गेंदबाजी कर रहा हूं, मुझे अपने गांव में अंडर-16 ट्रायल में भाग लेने के लिए कहा। सौभाग्य से, मुझे चुना गया और मेरी यात्रा शुरू हो गई।"ज़मान ने अगला कदम तब उठाया जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में चुना गया।

पीएसएल में किया सभी को इंप्रेस

पेसर को पहला बड़ा स्टेज अनुभव तब मिला जब उन्हें लाहौर कलंदर्स द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 के लिए चुना गया।शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे अपने देश के शीर्ष सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना उनके लिए काफी शानदार था। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 18 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी।

शाहीद अफरादी ने की थी जमकर तारीफ

जमान खान का गेंदबाजी एक्शन पाकिस्तान के सभी बॉलर्स से अलग हैं। वे मलिंगा जैसे हाथों को घुमाते हैं और फिर तेज रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। उनकी रफ्तार हमेशा 140 से ज्यादा की रहती है। जमान की तारीफ करते हुए शाहीद अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान के अंदर इससे बेहतर गेंदबाज नहीं है। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक जमान की ताकत पावरप्ले में विकेट लेना है। साथ ही वे तीन वेरिएशन में गेंदें फेंक सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---