TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की वनडे टीम का हुआ ऐलान, 3 स्टार खिलाड़ियों की अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हुई वापसी 

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की टीम घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. जिसके बाद टीम घरेलू मैदान पर श्रीलंका का सामना करेगी. इन दोनों टीमों के बीच भी 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है. पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने इन दोनों सीरीज के लिए अब वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. जहां पर कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर ही श्रीलंका का भी सामना करने वाला है. इन दोनों के बीच भी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज के लिए अब चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया है. शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. 

हारिस रऊफ की वनडे टीम में हुई वापसी 

एशिया कप 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले हारिस रऊफ की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं फैसल अकरम और हसीबुल्लाह भी टीम में नजर आ रहे हैं. हाल में ही मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान बनाया गया है. खराब फॉर्म से गुजर रही सैम अयूब को एक और मौका दिया गया है. तेज गेंदबाजी में कप्तान के अलावा नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर नजर आ रहे हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम में अबरार अहमद नजर आ रहे हैं. टी20 कप्तान सलमान अली आगा पर भी गेंद के साथ भी जिम्मेदारी होगी. 

---विज्ञापन---

यहां पर देखें पाकिस्तान की वनडे टीम  

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा.  

---विज्ञापन---

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज 

4 नवंबर- पहला वनडे- इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद 

6 नवंबर- दूसरा वनडे- इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद 

8 नवंबर- तीसरा वनडे- इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद 

ये भी पढ़ें: PAK vs SA: साउथ अफ्रीका को 18 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मिली टेस्ट जीत, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान सीरीज  

11 नवंबर- पहला वनडे- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

13 नवंबर- दूसरा वनडे- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

15 नवंबर- तीसरा वनडे- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम 

ये भी पढ़ें: एशिया कप के बाद बदल गई पाकिस्तान की पूरी टी-20 टीम! लौट आए Babar Azam, घटिया हरकत करने वाले हैरिस रऊफ बाहर


Topics:

---विज्ञापन---