Usman Shinwari Retired: Asia Cup 2025 का आगाज आज से होने वाला है। इसके पहले एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस प्लेयर का नाम उस्मान शिनवारी है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2013 में डेब्यू किया था और अब उन्होंने 12 साल बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम देने का फैसला किया है। अचानक से उन्होंने अपने पाकिस्तानी फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास
लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला मैच दिसंबर 2013 में खेला था। इसके बाद उन्होंने 34 मैचों में पाक का नेतृत्व किया। पिछले 6 साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही थी। उन्होंने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्हें इसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने वापसी की कई कोशिश की लेकिन उन्हें अपने देश के लिए खेलने का चांस नहीं मिला।
---विज्ञापन---
उस्मान शिनवारी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
उस्मान शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए 17 वनडे मैचों में हिस्सा लिया और वो 34 विकेट झटकने में सफल रहे। इसी बीच उनकी इकोनॉमी मात्र 4.94 की रही। वनडे में उन्होंने 2 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शिनवारी ने 16 मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया और उन्होंने 13 विकेट झटके। इसी बीच उनकी इकोनॉमी 8.31 की रही। उस्मान को अपने देश के लिए सिर्फ ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने एक विकेट लिया था।
---विज्ञापन---
शिनवारी ने 2017 में किया था कमाल
पाकिस्तान के लिए खेलते हुए उस्मान का सबसे अच्छा प्रदर्शन अक्टूबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आया था। इस मैच में शिनवारी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी। उन्होंने मैच में अपनी 21वीं गेंद पर 5 विकेट हॉल ले लिया था। वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उस्मान को 6 साल से मौके नहीं मिल रहे थे और इसी कारण मात्र 31 साल की उम्र में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश! हार के बावजूद उपविजेता होगा ‘मालामाल’