TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Pakistan टीम में फिर हुआ उलटफेर, T20 विश्व कप से पहले बदल गए कोच, दिग्गज को मिला मौका

पाकिस्तान टीम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने फिर से कोच बदल दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम।
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के टीम में एक के बाद एक बदलाव देखे जा रहे हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 से बुरी तरह बाहर होने के बाद से ही पाकिस्तान टीम में बदलाव का यह सिलसिला जारी है। पहले तो पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर को बदल दिया गया था। फिर पाकिस्तान के फील्डिंग कोच, तेज गेंदबाजी कोच, स्पिन गेंदबाजी कोच और कप्तान सब बदल दिए गए। बाबर आजम ने दबाव में आकर खुद ही कप्तानी छोड़ दी। ऐसे में वाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट दोनों के कप्तान बदल दिए गए। अब पाकिस्तान के कोच फिर से बदल गए हैं। चलिए आपको बताते हैं अब यह जिम्मेदारी किसे मिली है। ये भी पढ़ें:- INDW vs AUSW: वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, कई खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के उच्च प्रदर्शन कोच बदल दिए गए हैं। इस तरह पाकिस्तान कोचिंग सेट-अप में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यासिर अराफात को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उच्च प्रदर्शन कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें साइमन हेल्मोट की जगह यह पद सौंपी गई है। अभी तक साइमन हेल्मोट ही उच्च प्रदर्शन कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बता दें कि हेल्मोट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में उच्च प्रदर्शन कोच के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ यह जिम्मेदारी यासिर अराफात को सौंप दी गई है। ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK, 2nd Test: बदल गई पाकिस्तान की पूरी टीम, धुरंधर हुए बाहर, युवाओं को मौका, दोनों टीमों की प्लेइंग11

बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक के कोच बदले

हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि यासिर अराफात सिर्फ न्यूजीलैंड दौरे के लिए ही उच्च प्रदर्शन कोच बने हैं, इस सीरीज के बाद यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपी जाएगी। ऐसे में अभी तक यह भी तय नहीं है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में उच्च कोच की जिम्मेदारी कौन संभालेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी मिकी आर्थर और ग्रांट ब्रैडबर्न से लेकर पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को सौंप दी गई है। इसके बाद पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को स्पिन-गेंदबाजी कोच, पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच, एडम होलियोक को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा उच्च प्रदर्शन कोच की जिम्मेदारी साइमन हेल्मोट को सौंपी गई थी। लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हेल्मोट को भी हटा दिया गया है और यासिर अराफात को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---