TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

एशिया कप से पहले नंबर-1 बन सकती है पाकिस्तान की टीम, करना होगा ये काम

ICC ODI Ranking: पाकिस्तान-श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को लेकर कई टीमें वनडे सीरीज के जरिए तैयारियों में जुटी हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान की टीम 22 अगस्त से अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। एशिया कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम […]

Pakistan Team in icc odi ranking
ICC ODI Ranking: पाकिस्तान-श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को लेकर कई टीमें वनडे सीरीज के जरिए तैयारियों में जुटी हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान की टीम 22 अगस्त से अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। एशिया कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम होगी। इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में आगे बढ़ने का भी मौका होगा।

दुनिया की नंबर-1 टीम बन सकती है पाकिस्तान 

पाकिस्तान अगर इस महीने तीन मैचों की श्रृंखला में अफगानिस्तान को 3-0 से हरा देती है तो वह दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बन सकती है। पाकिस्तान वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के बाद रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। यदि पाकिस्तान की टीम श्रृंखला में एक मैच हार जाती है तो वह तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी। अफगानिस्तान 22 से 26 अगस्त तक श्रीलंका में पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। वे इसी महीने की 26 तारीख को अंतिम वनडे के लिए कोलंबो जाएंगे। पहले दो वनडे 22 और 24 अगस्त को हंबनटोटा में खेले जाएंगे। पाकिस्तान की टीम 17 अगस्त को श्रीलंका में जुटेगी। यहां वह 19, 20 और 21 अगस्त को ट्रेनिंग करेगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने चार वनडे मैच खेले हैं। इन सभी में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। दोनों टीमें आखिरी बार इस प्रारूप में ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं।

एशिया कप और अफगानिस्तान वनडे के लिए पाकिस्तानी टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान श्रृंखला), नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर और उसामा मीर।


Topics:

---विज्ञापन---