PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। केन विलियमसन की जगह अब दिम साउदी को कप्तानी दी गई है। इस टीम में दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जगह नहीं मिली है। हालांकि स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी की टेस्ट क्रिकेट में 4 साल बाद वापसी हुई है।
इस दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, ले चुका है 724 विकेट
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी मजबूत टीम का ऐलान किया है, लेकिन इस टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड बाहर हैं। सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ट्रेंट बोल्ड ने टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल में कुल 724 विकेट लिए हैं। उन्होंने 78 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 317 विकेट झटके।
औरपढ़िए - IND vs BAN: Siraj ने फेंकी कमाल की गेंद…उड़ा डालीं Litton Das की गिल्लियां, देखें
ट्रेंट बोल्ट ने क्या कहा था?
हाल ही में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था। ट्रेंट बोल्ट ने अपने बयान में कहा था कि उनके लिए उनका परिवार ज्यादा अहम है और वह उसके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना चाहते हैं, ट्रेंट बोल्ट हालांकि दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे।'
औरपढ़िए -BBL 2022: Russell ने खड़े-खड़े ठोक डाला पावरफुल छक्का, गेंद को जमीने से खोदकर ‘आसमान’ में भेजा, देखें
पाकिस्तान सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का टेस्ट स्क्वॉड
पहला टेस्ट, कराची, 26 से 30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट, मुल्तान, 3 से 7 जनवरी
पहला वनडे, कराची, 10 जनवरी
दूसरा वनडे,, कराची, 12 जनवरी
तीसरा वनडे,, कराची, 14 जनवरी
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें