नई दिल्ली: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 सोमवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में वापसी की कोशिश की, लेकिन रावलपिंडी में चौथा टी20 बारिश के कारण धुल गया। अब नजरें दोनों टीमों की नजरें फाइनल पर जमी हैं।
बदलाव की संभावना नहीं
बाबर आजम की अगुवाई वाली प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की संभावना नहीं है। इसे चौथे टी-20 मैच के अनुसार रखा जा सकता है। हालांकि जमान खान ने पिछले मैच में एक भी विकेट नहीं लिया था, लेकिन उन्हें विनिंग कॉम्बिनेशन के आधार पर टीम में जगह दी जा सकती है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। ये सीरीज भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों को तेज करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।