नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक के बाद एक आतिशी पारी से दंग कर रहे हैं। सोमवार को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में रिजवान ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाया। ओपनिंग करने उतरे रिजवान ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वे अंत तक शानदार बल्लेबाजी करते रहे। हालांकि वे सेंचुरी से महज 2 रन से चूक गए।
पहली गेंद पर इमाद वसीम को स्ट्राइक देने के बाद इमाद ने अगली दो गेंदों में चौके जड़े और चौथी गेंद पर रन लेने की कोशिश की। हालांकि वे रनआउट हो गए। इसके बाद रिजवान ने आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ला बॉल को नहीं छू सका और बाइ का एक रन ही मिल पाया। रिजवान सेंचुरी से चूके और 62 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। रिजवान ने अपनी आतिशी पारी में 7 चौके-4 छक्के ठोके। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
T20 में 1 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज
रिजवान इस साल T20 में 1 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रिजवान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस सीजन में 12 मैचों में 550 रन जड़े थे। वे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के 10 मैचों में 351 रन बनाए थे।
हालांकि फाइनल में बाबर आजम, मोहम्मद हारिस और सईम अयूब का बल्ला नहीं चला। बाबर 18 गेंदों में 3 चौके जड़कर 19 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मोहम्मद हारिस गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। सईम अयूब को भी सिल्वर डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्हें ईश सोढ़ी ने दूसरी गेंद पर कैच लेकर आउट किया। इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 36 रन बनाए। इमाद वसीम ने 14 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। रिजवान की धमाकेदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्णायक मुकाबले में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।