TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर मोहम्मद आमिर निराश, ट्वीट कर कही बड़ी बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। अब पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। फाइनल मुकाबला 24 अप्रैल को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने युवा […]

PAK vs NZ Mohammad Amir Ihsanullah
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। अब पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। फाइनल मुकाबला 24 अप्रैल को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह को स्क्वाड में जगह दी थी। हालांकि उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। जबकि वे अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे।

शानदार प्रदर्शन के बाद मिलनी चाहिए थी जगह 

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान सामने आया है। आमिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से इहसानुल्लाह को बाहर करने पर निराशा जताई है। आमिर का मानना ​​है कि अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली श्रृंखला में इहसानुल्लाह के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जगह मिलनी चाहिए थी।

आत्मविश्वास को खत्म करने के बजाय उसे तैयार करना चाहिए

आमिर ने ट्वीट कर कहा- मैं NZ श्रृंखला में इहसानुल्लाह की गेंदबाजी देखने के लिए उत्सुक था, लेकिन उसे बेंच पर आराम दिया गया है। इहसान पीएसएल और अफगानिस्तान सीरीज का सबसे अच्छा गेंदबाज था। हर कोई उसकी तेज और उग्र गेंदबाजी के जश्न का लुत्फ उठा रहा था। आमिर ने ट्वीट में आगे कहा- हमें इहसान के आत्मविश्वास को खत्म करने के बजाय उसे तैयार करना चाहिए।

पीएसएल में किया शानदार प्रदर्शन 

20 साल के गेंदबाज ने मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना पीएसएल डेब्यू किया था। वह 22 विकेट लेने के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। टूर्नामेंट में उनके असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें शारजाह में तीन मैचों की टी20ई श्रृंखला में अफगान टीम के खिलाफ राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका दिया। इहसानुल्लाह ने श्रृंखला में छह विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।


Topics:

---विज्ञापन---