PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला वनडे खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने एक कमाल की गेंद फेंकी जिस पर डेरिल मिचेल क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद बल्लेबाज का रिएक्श देखने लायक था, क्योंकि बल्लेबाज को समझ ही नहीं आया कि आखिर गेंद कैसे स्टंप में घुस गई।
दरअसल, मोहम्मद नवाज पाकिस्तान के लिए पारी का 27वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने Daryl Mitchell का शिकार कर लिया। नवाज की गेंद गिरकर थोड़ा टर्न हुई सीधा स्टंप में घुस गई। इस तरह डेरिल मिचेल 55 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए।
औरपढ़िए – पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी Team India की प्लेइंग 11, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं दी जगह
डेरिल मिचेल ने 55 गेंद में सिर्फ 1 चौका लगाते हुए 36 रन बनाए थे। उधर विकेट मिलने के बाद गेंदबाज नवाज ने अपने अंदाज में जश्न मनाया।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर अलग अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी की जाएगी।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें