नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस बीच चाचा के नाम से मशहूर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को गुड न्यूज मिल गई है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है। वह चोटिल हारिस सोहेल की जगह लेंगे। दरअसल, हारिस को पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर फील्डिंग अभ्यास के दौरान बाएं कंधें में चोट लग गई थी। इफ्तिखार कराची में टीम से जुड़ेंगे। वहीं पाकिस्तान की टीम रविवार को कराची के लिए उड़ान भरेगी।
एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका
34 साल के सोहेल की जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के लिए तीन साल में पहली बार पाकिस्तान की वनडे टीम में वापसी हुई थी। उन्हें इसके लिए भी बरकरार रखा गया था, लेकिन चोट के चलते वे बाहर हो गए। चोट सोहेल के लिए आगामी वनडे विश्व कप से पहले बड़ा झटका है। पाकिस्तान अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन और एकदिवसीय मैच खेलेगा और फिर उसके पास एशिया कप है। सोहेल ने 45 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वह 2015 और 2019 में पाकिस्तान की विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
32 साल के इफ्तिखार ने सिर्फ 10 एकदिवसीय मैच खेले हैं। नौ पारियों में 132 रन और नाबाद 32 रन के उच्चतम स्कोर के साथ बल्ले से उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन सोहेल की गैरमौजूदगी और शान मसूद की खराब फॉर्म के बाद पाकिस्तान के मध्य क्रम में उनकी जगह बन गई। इस तरह इफ्तिखार ने सालभर बाद टीम में एक बार फिर जगह बना ली। हाल ही उन्होंने टी-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौके-6 छक्के ठोक 250 की स्ट्राइक रेट से 60 रन ठोके थे, हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने इसके लिए अपने देश से माफी भी मांगी थी। शान मसूद को दूसरे वनडे से हटा दिया गया। उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक ने ली है।