नई दिल्ली: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 90 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इमाम ने बाबर के साथ नौवीं बार 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाजों मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मैच के बाद जब इमाम से पूछा गया कि क्या मिडल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद या मोहम्मद हारिस की जरूरत महसूस होती है तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।
आगा सलमान, शादाब खान और मोहम्मद नवाज पर्याप्त पावर हिटर
इमाम ने कहा कि पाकिस्तान के पास 2023 विश्व कप से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ प्रयोग करने के लिए ज्यादा मैच नहीं बचे हैं। इसलिए लोअर मिडल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद हारिस जैसे पावर-हिटर्स को शामिल करना सही नहीं होगा। इमाम ने कहा- अगर मैं आपको ईमानदारी से बताऊं, तो मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि हमारे पास प्रयोग करने का समय नहीं है। आगा सलमान, शादाब खान और मोहम्मद नवाज के साथ हमारे पास पर्याप्त पावर हिटिंग है। हमें बस उन्हें विश्वास दिलाने की जरूरत है। कई बार पांचवें या छठे नंबर पर आना और सिर्फ छह या सात ओवर खेलना काफी अलग होता है।
अपने खिलाड़ियों को भरोसा देकर बड़े टूर्नामेंट में जाने की जरूरत
इमाम ने आगे कहा- आगा ने आज वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 रन बनाए और एक-दो विकेट भी लिए। नवाज और शादाब भी वास्तव में अच्छे हिटर और ऑलराउंडर हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें इन लोगों को आत्मविश्वास देने की जरूरत है। अगर हमारे पास और मैच होते तो हारिस और इफ्तिखार को मौका दे सकते थे। बाबर अलग तरह से सोच सकते हैं।
हमारे पास केवल दो मैच बचे हैं, इसलिए हमें अपने खिलाड़ियों को पूरा भरोसा देकर बड़े टूर्नामेंट में जाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि हाल ही टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इफ्तिखार अहमद ने करीब एक साल बाद वनडे टीम में वापसी की है। हालांकि उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला हे। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 26 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।