TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: डेरिल मिशेल ने चौका ठोक पूरी की सेंचुरी, जोशीले रिएक्शन ने लूट ली महफिल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से रावलपिंडी में शुरू हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने शानदार शतक ठोक तबाही मचाई। ओपनर चाड बोवेस के जल्दी आउट होने के बाद मिशेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और चौके-छक्के जड़कर 103 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। मिशेल ने […]

PAK vs NZ Daryl Mitchell
नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से रावलपिंडी में शुरू हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने शानदार शतक ठोक तबाही मचाई। ओपनर चाड बोवेस के जल्दी आउट होने के बाद मिशेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और चौके-छक्के जड़कर 103 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। मिशेल ने अपने वनडे करियर की दूसरी सेंचुरी ठोकने के लिए 11 चौके-1 छक्का जड़ा। खास बात यह है कि उन्होंने अपना शतक चौका ठोक पूरा किया। इस शानदार सेंचुरी के बाद वे इतने जोश से भर गए कि रिएक्शन देखते-देखते वायरल हो गया।

42वें ओवर में पूरी की सेंचुरी 

ये नजारा 42वें ओवर में देखने को मिला। शाहीन अफरीदी की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर आए मिशेल 97 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने इस गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से चौका ठोका और आखिरकार सेंचुरी पूरी की। इसके बाद वे जोश से लबरेज नजर आए। उन्होंने अपने दोनों हाथ ऊपर किए और जोशीला सेलिब्रेशन कर क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। उनकी ये शानदार पारी देख कीवी खिलाड़ी भी खुश हो गए। उन्होंने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। मिशेल ने 115 गेंदों में कुल 113 रनेां की पारी खेली। उन्हें 47वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने फखर जमां के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।

शतक से चूके विल यंग 

ओपनर विल यंग ने भी शानदार पारी खेली। हालांकि वे शतक से चूक गए। यंग ने 78 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक कुल 86 रन जड़े। उन्हें शादाब खान ने हारिस रऊफ के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। टी-20 सीरीज के फाइनल में शतक जड़ने वाले मार्क चैपमैन का बल्ला नहीं चल सका। वह महज 15 रन बनाकर आउट हुए।


Topics:

---विज्ञापन---