नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। जहां न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी चौंकाने वाला फैसला लेते हुए एक खिलाड़ी की सीधे फाइनल में एंट्री कराई। दरअसल, अभी तक खेले गए चारों मैचों में तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह को जगह नहीं दी गई थी, जबकि वे अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके आए थे। बाबर के इस फैसले पर काफी सवाल उठ रहे थे।
न्यूजीलैंड ने किए दो बदलाव
अब उन्होंने इस सीरीज के फाइनल में खिलाने का फैसला लेकर फैंस को चौंका दिया। इहसानुल्लाह को जमां खान की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। बाबर ने एक और फैसला लिया। उन्होंने फखर जमां की जगह मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए। जेम्स नीशम ने कोल मैककोन्की की जगह ली, वहीं ब्लेयर टिकनर को मैट हेनरी की जगह शामिल किया गया। हेनरी चोट से जूझ रहे हैं।