PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत मिलने के बाद बैक टू बैक 3 झटके लग गए हैं। इस तरह पाकिस्तान ने मैच में थोड़ा वापसी की है। आगा सलमान ने पहले सेल बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को आउट किया फिर Daryl Mitchell को भी चकमा देकर बोल्ड कर दिया।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। लेकिन 4 विकेट लेकर पाकिस्तान ने मैच में वापसी की है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो 71 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं।