PAK vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को रावलपिंडी में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत में हीरो फखर जमां रहे जिन्होंने 117 रनों की पारी खेली।
डेरिल मिचेल ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड ने दिया 288 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर कीवियों की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड के लिए सीनियर बल्लेबाज डैरिल मिचेल (113) ने शतक लगाया तो वहीं पर युवा ओपनर विल यंग ने भी 86 रन की पारी खेली और करियर का तीसरा शतक लगाने से चूक गए। इन दोनों की पारियों के चलते टीम ने 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 288 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए फखर जमां और इमाम उल हक ने 21.2 ओवर्स में 124 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने जो नींव रखी वह आगे भी टीम के लिए काम आती रही। इसके चलते पाकिस्तान ने 48.3 ओवर में इसे हासिल कर लिया। टीम की तरफ से फखर जमां ने 117 रन बनाए।